ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज

गुरुवार को ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से बिहार ठाकुरगंज मुरारीगच्छ मांर्ग होते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेंप ले जाया जानें वाला है।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।इसी दौरान सफेद रंग की क्रेटा वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बी आर 51डी 0151 की जांच की गई तो उसमें से अंग्रेजी ब्रांड के 408.26 लीटर,सिग्नेचर,बीयर,ईम्पीयर ब्लू,आंफिसीयर च्वाइस शराब जब्त की गई है।वही चालक संग तस्कर फरार होने में सफल रहा।

स्थानीय पुलिस ने नगर पंचायत के जगन्नाथ मंदिर के समीप नाकाबंदी की थी।पुलिस को देखते शराब लोड क्रेटा वाहन लेकर तस्कर भागने लगे ।जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगो द्वारा पीछा किया तो मानीकपुर पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी छोड़ कर चालक संग तस्कर मक्का खेत होकर फरार हो गया वहीं पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना लाकर कार्रवाई में जुट गई है।

ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरार