किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के इकबाल कॉलोनी में शनिवार की शाम एक घर से 25 हजार नगदी,कुर्सी व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। पीड़ित गृहस्वामी शकील अहमद ने चोरी की घटना की शिकायत सदर थाने में दर्ज करवाई है।
मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के जांच में जुट गई है।मालूम हो कि बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर के कमरे रखा 25 हजार नगदी,8 कुर्सी चुराकर ले गए।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 574






























