दिघलबैंक में SSB की ग्राम समन्वय बैठक आयोजित, सीमा की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज (दिघलबैंक) मो अजमल

भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर SSB की 12वीं बटालियन द्वारा दिघलबैंक सीमा चौकी पर एक महत्वपूर्ण ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता असिस्टेंट कमांडेंट प्रिया रंजन चकमा ने की। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन और ग्रामीणों ने भाग लिया।

बैठक का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में बढ़ रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। असिस्टेंट कमांडेंट चकमा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत SSB को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड बिल पारित होने के बाद क्षेत्र में शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और घबराने की बजाय संयम बनाए रखने की अपील की

असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा,आप सभी का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। SSB पूरी मुस्तैदी से सीमावर्ती क्षेत्र की निगरानी कर रही है और किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बैठक में मौजूद मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, मो. सरीक, संजय कुमार सिंह, कैलाश साह, जाबीर आलम, मो. ताह, अब्दुर रहीम, अख्तर हुसैन और इमाम उद्दीन उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी ने सीमा की सुरक्षा में सहयोग का भरोसा दिया।

दिघलबैंक में SSB की ग्राम समन्वय बैठक आयोजित, सीमा की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा

error: Content is protected !!