डंपर व बाइक सवार के आमने सामने टक्कर लगने से बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अन्तर्गत फुलबड़िया कॉलेज चौक में शुक्रवार को डम्फर एवं बाइक के जोरदार टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सड़क दुर्घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ पुलिस को घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर डम्फर एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर घायल बाइक चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ लाया।

जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया।चिकित्सा प्रभारी डॉ०प्रमोद कुमार ने बताया बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल रहने के कारण उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया है।

उन्होंने बताया घायल युवक का नाम वासुदेव मंडल पिता-जहादु मंडल (35) ग्राम चिचोरा वार्ड नं०-13 पंचायत-खनियांबाद थाना बीबीगंज है।टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया रेलवे को सामग्री पहुंचकर लौटने के क्रम में कॉलेज चौक फुलबड़िया में डम्फर एवं बाइक के टक्कर में बाइक चालक घायल हुआ है।डम्फर एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक थाना में सुरक्षित रखा गया है।डम्फर डीएस इंटरप्राइजेज नक्सलबाड़ी दार्जलिंग का है।उन्होंने बताया घटना की जांच की जा रही है।इधर घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

डंपर व बाइक सवार के आमने सामने टक्कर लगने से बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल