चोरी का प्रयास कर रहे युवक को मुहल्लेवासियों ने दबोचा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

टाऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 19 स्थित एक घर मे चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पीड़ित गृह स्वामी मोहसिन खान दर्जी बस्ती हलीम चौक वार्ड संख्या 19 का रहने वाला है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात्रि में एक युवक चोरी करने के इरादे से घर के लगभग 7 फिट उंची दीवार को छलांग लगाकर घर में घुस गया।

आवाज कि वजह से घर की महिला की नजर पड़ गई तो उसने शोर मचाना शुरू किया।जिस कारण आरोपी युवक उसी लंबी दीवार से वापस छलांग लगाकर कर भागने लगा, परंतु आस-पास के लोगों की मदद से युवक को पकड़ लिया गया।पकड़ा गया युवक अस्पताल रोड का रहने वाला बताया जाता है। इस सारी घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज मे कैद है।पीड़ित गृहस्वामी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी युवक नहीं पकड़ाता तो कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।

चोरी का प्रयास कर रहे युवक को मुहल्लेवासियों ने दबोचा

error: Content is protected !!