पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदाताओं ने उत्साहित होकर डाला वोट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय पौआखाली:

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली सहित दल्लेगांव और रसिया पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. सुबह सात बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक मतदान को लेकर मतदाता बूथों पर पहुंचते रहे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अहमर अब्दाली के अनुसार तीनों पैक्स निर्वाचन क्षेत्र में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जिसमें नगर पंचायत पौआखाली में 53 प्रतिशत, दल्लेगांव में 51 प्रतिशत और रसिया पंचायत में 58 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गई है. मतदान में 18 साल के वयस्क से लेकर सौ वर्ष उम्र तक के बुजुर्ग मतदाता भी मतदान में हिस्सा लिया. सौ वर्ष आयु को पार करने वाली बुजुर्ग महिला ईश्वरवती देवी भी मतदान में भाग लिया. मतदाता साइकिल मोटरसाइकिल फोर व्हीलर वाहनों से मतदान करने पहुंचे थे. दोपहर एक बजे तक कहीं 40 से 45 फीसदी मतदान संपन्न चुका था.

बताते दें कि पौआखाली नगर के मध्य विद्यालय परिसर में कुल पांच बूथ बनाए गए थें. उधर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने में पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा दलबल के साथ सभी बूथों पर पैनी गतिविधि बनाए रहे. मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर ऑबजर्बर के रूप में प्रतिनियुक्ति आर.ओ के साथ सीओ भी निरीक्षण में शामिल रहीं. इसके अलावे पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार, जियापोखर थानाध्यक्ष विकास कुमार सुखानी थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार भी पौआखाली नगर के मध्य विद्यालय स्थित बूथों की निगरानी में मौजूद रहें.

पौआखाली और रसिया दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र से मात्र दो दो ही प्रत्याशी आमने सामने हैं. वहीं बीच बीच में मतदान केंद्रों के मुख्य द्वार पर प्रत्याशियों के समर्थकों की जुटने वाली भीड़ को हटाती रही पुलिस. उधर मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों से लदे वाहनों के पीछे पीछे ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में होने वाले मतों की गिनती के लिए निकल पड़े. दरअसल बुधवार को ही देर शाम तक मतों की गिनती पूरी कर निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देनी है.

[the_ad id="71031"]

पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदाताओं ने उत्साहित होकर डाला वोट

error: Content is protected !!