नाबालिग लड़की को किशनगंज रेलवे स्टेशन में किया गया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ संवाददाता

किशनगंज आरपीएफ ने मंगलवार की शाम को रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर के पास से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है।आरपीएफ ने नाबालिग लड़की के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया है।नाबालिग लड़की बंगाल की रहने वाली बताई जाती है।आरपीएफ की टीम ने नाबालिग लड़की से उसके घर का पता लगाया।इसके बाद बंगाल की सिलीगुड़ी क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी गई।

इस संबंध में भक्ति नगर थाना की पुलिस से संपर्क साधा गया।सूचना मिलने के बाद बंगाल की पुलिस किशनगंज आरपीएफ पोस्ट पहुंची और नाबालिग लड़की व युवक को पुलिस को सौंप दिया गया।आरपीएफ की टीम इन दिनों एएच टी यू के तहत बाल तस्करी व बाल श्रम के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के क्रम में आरपीएफ की टीम को रेलवे स्टेशन आरक्षण काउंटर के पास एक नाबालिग लड़की संदिग्ध अवस्था में घूमती मिली।उसके साथ एक युवक भी था।

दोनों को महिला पुलिस कर्मी के साथ आरपीएफ पोस्ट लाया गया और दोनों के स्टेशन में पहुंचने को लेकर पड़ताल की गई।जांच पड़ताल में पता चला की 3 अप्रैल को प्रधान नगर थाने में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों के द्वारा दर्ज करवाई गई थी।इसके बाद से ही पुलिस नाबालिग लड़की को तलाश रही थी।नाबालिग लड़की छह दिन पूर्व एक युवक के साथ घर से निकली थी।

इधर आरपीएफ के द्वारा नाबालिग लड़की व युवक के परिजनों को भी सूचना दी। मंगलवार की शाम को भक्ति नगर थाने की पुलिस नाबालिग लड़की के परिजनों के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंची और नाबालिग लड़की व युवक को सौंपे जाने को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।

[the_ad id="71031"]

नाबालिग लड़की को किशनगंज रेलवे स्टेशन में किया गया बरामद

error: Content is protected !!