Search
Close this search box.

किशनगंज :एमजीएम मेडिकल कॉलेज में RT PCR लैब का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

शनिवार  को एमजीएम मेडिकल कॉलेज,किशनगंज में  RT PCR(BSL LAB II) जांच लैब का उद्घाटन  जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा श्री दिलीप कुमार जायसवाल,सदस्य बिहार विप- सह – निदेशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज की  उपस्तिथि में किया गया। 
      मौके पर लैब सहित अस्पताल परिसर का जिला पदाधिकारी के द्वारा मुआयना भी किया गया।मालूम हो कि जिला पदाधिकारी  उपलब्ध सुविधाओं से काफी संतुष्ट दिखे और नव अधिष्ठापित लैब की सुविधा को स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी की संज्ञा दी।इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि अब किशनगंज के लोगो का सैंपल पटना और दरभंगा भेजने की जरूरत नहीं होगी।

साथ ही,जांच रिपोर्ट आने में होने वाले विलंब से छुटकारा भी मिलेगा,अब प्रतिदिन रिपोर्ट मिलेगी। आरटीपीसीआर लैब  किशनगंज के लिए उपलब्धि है, और भी बेहतर जांच और चिकित्सा किशनगंज के लोगो को मिलेगी। मालूम हो कि   उक्त लैब में किशनगंज समेत अररिया जिला के लोगो का जांच होगा, जिसमें किशनगंज को 200 और अररिया को 100 टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है।      जिलाधिकारी ने किशनगंज में COVID 19 मरीजों के रिकवारी रेट बहुत संतोषजनक बताया और अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है,जो जिला के लिए उपलब्धि है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज/ अस्पताल का काफी सहयोग रहा है।   साथ ही ,बताया गया कि आरटीपीसीआर मशीन लग जाने से आइसोलेशन मरीजों और होम क्वारांटाइन मरीजों की चिकित्सा में  काफी सुविधा मिलेगी और जांच में सहयोग मिलेगा। जिला प्रशासन और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन के सहयोग से CORONA वायरस से जंग जीतने में सफलता मिलेगी।साथ ही  जिलाधिकारी ने सभी लोगो से मास्क पहनकर काम करने की अपील की।

किशनगंज :एमजीएम मेडिकल कॉलेज में RT PCR लैब का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

× How can I help you?