बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के बच्चों और शिक्षकों को मिला खास उपहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना के गांधी मैदान में अप्पन बिहार निपुण बिहार स्टॉल पर त्रैमासिक ई बाल पत्रिका “निपुण बालमन्च” का निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के द्वारा शुभारंभ किया गया।मालूम हो कि यह निःशुल्क मिलने वाली ई पत्रिका है।किशनगंज की शिक्षिका निधि चौधरी के द्वारा संपादित और डिजाइन किए गए इस पत्रिका में पूरे बिहार के सरकारी विद्यालयों के कई बच्चों की कविताएँ, कहानियाँ, पेंटिंग्स इत्यादि को शामिल किया गया है।

इतना ही नहीं बच्चों के लिए तरह तरह के गेम्स, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, गणित क्विज़, रोचक तथ्य इत्यादि को भी शामिल किया गया है। निश्चय ही यह बाल पत्रिका बिहार के बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारने में बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

बताते चले कि इस पत्रिका के प्रधान सम्पादक उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी, सम्पादक एवं डिजाइन कुमारी निधि चौधरी शिक्षिका किशनगंज, पाठशोधक विनोद कुमार उपाध्याय शिक्षक जिला अरवल, विशेष सहयोग अनुपमा प्रियदर्शिनी शिक्षिका जिला सिवान, के द्वारा किया गया है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के बच्चों और शिक्षकों को मिला खास उपहार

error: Content is protected !!