किशनगंज: बहादुरगंज पुलिस ने मवेशी लोड पिकअप को किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज पुलिस ने गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के गरगांव काली मंदिर के समीप पिक अप वाहन पर ले जा रहे छह मवेशी सहित पिकअप वैन के चालक के साथ पिकअप वाहन को जब्त किया है।जहां पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार कि देर रात्री गस्ती के दौरान गरगांव काली मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़ी एक पिक अप वैन को देख कर संदेह के आधार पर जांच पड़ताल की गई। जहां काफी कम जगह में क्रूरता पूर्वक एक गाय, तीन बछड़ा तथा दो बछिया को बांधकर रखा गया था।

वहीँ पिक अप वैन का चालक थाना क्षेत्र दिघलबैंक के करूआमनी गांव निवासी खुशबर आलम (35) पिता अब्दुल हमीद के रुप मे हुई है। जहां चालक खुशबर आलम ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह किसी अनजान व्यक्ति से चोरी की मवेशी खरीद कर बंगाल के किसी कसाई के पास बेचने के लिए ले जा रहा था।पुलिस ने मामले में थाना कांड संख्या 147/25 दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।

किशनगंज: बहादुरगंज पुलिस ने मवेशी लोड पिकअप को किया जब्त

error: Content is protected !!