किशनगंज:खनन विभाग ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के सीतागाछ गावँ से बालू लदी एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है। जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार के द्वारा जब्त ट्रैक्टर के कागजात को जिला खनन पदाधिकारी एवं परिवहन विभाग के कार्यालय अग्रतर कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।

संदर्भ मे थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक राहुल कुमार के द्वारा समेश्वर पंचायत के सीतागाछ गावँ से बालू लदी एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जहां जब्त ट्रैक्टर के चालक द्वारा ट्रैक्टर मे लोड बालू संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने कि परिस्थिती मे जब्त ट्रैक्टर को बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है।


बताते चले कि इन दिनों किशनगंज जिला अंतर्गत सभी प्रखंड़ों मे धरल्ले से अवैध खनन का सिलसिला जोरों पर ज़ारी है। हालाँकि खनन विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा समय समय पर कार्यवाही तो की जा रही है बावजूद इसके भी अवैध खनन का सिलसिला क्षेत्र मे धरल्ले से किया जा रहा है।

Leave a comment

किशनगंज:खनन विभाग ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्त