किशनगंज: दावते इफ्तार का किया गया आयोजन,अमन चैन की मांगी गई दुआ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित नूरी रेडीमेड एण्ड क्वाथ स्टोर
में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।इस दौरान गांव समाज व देश दुनिया में अमन-चैन भाईचारे एवं समृद्धि को लेकर दुआ खैर किया गया। इस अवसर पर कारी अफजल हुसैन ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत बड़ा सवाब है। इससे आपसी भाईचारे प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।

रोजेदार को इफ्तार कराने वाले को भी एक रोजा के बराबर का सवाब मिलता है। उन्होंने कहा कि रोजा बंदे की गुनाह को जला देता है।

दावत ए इफ्तार में कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार,बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम, नूरी रेडीमेड एण्ड क्वाथ स्टोर के प्रोपराइटर शिक्षक अजमल हुसैन,सेवानिवृत्त सैनिक गुफरान आलम फौजी, शिक्षाविद हाजी अंसार आलम, संजीव कुमार ठाकुर, एहतशाम अनवर, शकील अहमद,कारी अफजल,मु असलम, अरमान समदानी टोनी इत्यादि शामिल हुए।

Leave a comment

किशनगंज: दावते इफ्तार का किया गया आयोजन,अमन चैन की मांगी गई दुआ