दिघलबैंक में शांति समिति की बैठक आयोजित, होली और रमज़ान को लेकर सौहार्द बनाए रखने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक: होली और रमज़ान के त्यौहार को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाने को लेकर मंगलवार को दिघलबैंक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने की, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बप्पी ऋषि, अंचलाधिकारी (सीओ) गरिमा गीतिका, एसएसबी के इंस्पेक्टर राजेश कुमार रॉय सहित कई प्रशासनिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक के दौरान थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने कहा कि होली आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण और समरसता के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही और लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान शराब बेचने, पीने और पिलाने वालों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, और पकड़े जाने पर सीधा जेल भेजा जाएगा।

इसके अलावा, होली के दौरान डीजे बजाने और अश्लील गानों पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की बात कही गई। अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ने सभी से शांति और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ बप्पी ऋषि ने कहा कि होली का पर्व मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और अगर कोई अप्रिय घटना की सूचना मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

बैठक में दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, मंगुरा मुखिया प्रतिनिधि मिराज रज्जा, पूर्व प्रमुख नादिर आलम, धनतोला मुखिया लखीराम हांसदा, उप मुखिया गोतम लाल गणेश, बिनोद चौधरी समेत कई गणमान्य लोग एवं थाना के एसआई सहबीर सिंह, एसएसबी के राजेश कुमार रॉय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

दिघलबैंक में शांति समिति की बैठक आयोजित, होली और रमज़ान को लेकर सौहार्द बनाए रखने की अपील