संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने की खबर पर आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।स्थानीय लोगों ने बताया कि कोचाधामन विधायक इजहार अस्फी के द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में बिशनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग की गई है। जिसके आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किशनगंज जिला पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है ताकि बिशनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जा सके।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इसकी पुष्टी तीन दिन पहले खुद कोचाधामन विधायक ने अपने अधिकारिक सोशल मिडिया हैंडल से विधानसभा क्वेश्चन की प्रति डालते हुए की है। खबर से बिशनपुर सहित कैरीबीरपुर, डोहर एवं हल्दिखोड़ा के इलाके में लोग परेशान हो गये हैं।जिसके बाद पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह से ही “डीबी 50 सड़क किनारे बिशनपुर मिडिल स्कुल चौक” पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, युवाओं एवं गणमान्य लोगों ने जिला प्रशासन एवं सरकार तक विरोध दर्ज करने की मंशा से एक दिवसीय धरना दिया जहां भारी संख्यां में बिशनपुर व्यवसायी संघ, दुकान्दार, जनप्रतिनिधी एवं किसानों ने एक स्वर में कहा कि नगर पंचायत बनने से व्यापारियों, किसानों एवं आम लोगों को काफी नुकसान होगा।
सरकार जमीन रजिस्ट्री में कमर्सियल टैक्स वसुलेगी, बिजली दर में इजाफा, किसानों को मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा एवं तरह तरह के नियम से आम लोग प्रभावित होंगे। धरना में सभी ने बारी बारी से अपनी बातें रखी। अंत में सभी आंदोलनकारी मिडिल स्कुल चौराहा पर एकत्रित हुए एवं टायर जलाकर नारे बाजी करते हुए कहा कि आज महज शुरुआत है।लोगो ने कहा कि जिला पदाधिकारी , किशनगंज, विधायक, कोचाधामन, क्षेत्रिय विधान पार्षद एवं कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को मांग पत्र सौंपते हुए बिशनपुर को नगर पंचायत नहीं बनाने की मांग की जाएगी। आगे बात नहीं सुनी गई तो चरणबद्ध रुप से जिला स्तर तक आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान उप प्रमुख के पुत्र सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, नवीण कुमार अग्रवाल, व्यवसायी रतन सिंघल, सुरज कुमार रजक, पैक्स चेयरमैन निसार कौसर राजा, यासिर अराफात, पूर्व पैक्स चेयरमैन गौतम चौधरी, मौज अंजुम, हसनैन अहमद, गुलाम अफसर, राजीव कुमार झा, डोहर पंचायत के सरपंच हबीबुर रहमान सगीर खान सगरु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।वही मंच संचालन शेरशाह आलम भारती ने किया ।