वारियर्स पर जीत दर्ज कर रेडर्स पहुंची फाइनल में, 12 मार्च को फाइनल मुकाबला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के दूसरे क्वालीफायर में 32 रनों से जीत दर्ज कर रॉयल रेडर्स ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है।12 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में KKR से उसकी भिड़ंत होगी।आपको बता दे कि रॉयल रेडर्स सीजन 1 की और KKR सीजन 2 की विजेता रह चुकी है इसलिए दर्शकों को फाइनल के दिन एक बड़ा मुकाबला देखने के लिए मिल सकता है।इससे पहले दूसरे क्वालीफायर में रॉयल रेडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

डॉ भरत प्रसाद,डॉ निधि और डॉ शालिनी टॉस के मुख्य अतिथि थे,उन्ही के द्वारा टॉस के लिए सिक्का उछाला गया।बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल रेडर्स की टीम ने हालांकि धीमी शुरुआत की।शिशिर साकेत (53) की अर्धशतकीय पारी के बदौलत रॉयल रेडर्स ने 172 रन स्कोर बोर्ड में टांग दिए।

वारियर्स की ओर से जतिन यादव ने तीन,अर्णव ने 2 तो रश्मिकांत और मणिशंकर ने एक एक सफलताएं प्राप्त की।वहीं 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स की टीम ने तेज शुरुआत की किंतु पृथ्वीराज(34) और आलोक(24) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाए।

नतीजन पूरी टीम 140 पर आउट हो गयी और रॉयल रेडर्स ने 32 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश पा लिया।रेडर्स की ओर से सभी पांच गेंदबाजों को 2-2 सफलताएं प्राप्त हुई।हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शिशिर साकेत को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।उन्हें समाजसेवी इमरान आलम के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

[the_ad id="71031"]

वारियर्स पर जीत दर्ज कर रेडर्स पहुंची फाइनल में, 12 मार्च को फाइनल मुकाबला

error: Content is protected !!