अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान सह सांस्कृति कार्यकम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/किशनगंज

प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025 का सम्मान समारोह -सह- सांस्कृति कार्यकम का आयोजन खेल भवन-सह- व्यायमशाला, खगड़ा में किया गया।
कार्यक्रम में शुभारंभ बिहार गीत से किया गया तत्पश्चात महिला जागरूकता से संबंधित शपथ दिलाई गई।

प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने कहा कि महिला समाज के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और अपने अधिकारों को लेकर लगातार जागरूक हो रही हैं। आज महिलाएं हर दिशा में अपना क़दम बढ़ा रही हैं, चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, प्रशासन हो या पुलिस सेवा। महिलाएं हर स्तर पर अपनी भूमिका को निभा रही हैं और अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। ‘वन स्टॉप सेंटर’ जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा और समर्थन दिया जा रहा है। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण के लिए कई एनजीओ और संस्थाएं भी काम कर रही हैं। समाज की यह जिम्मेदारी है कि हम महिला की साझेदारी बढ़ाएं और उन्हें हर क्षेत्र में समान अधिकार और अवसर प्रदान करें। इस बदलाव के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। महिला एवं पुरुष की समान भागीदारी, समय के साथ बदलाव और महिलाओं का सशक्त होना समाज की प्रगति में अहम योगदान दे रहा है। आइए, हम सभी एकजुट होकर महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएं और उन्हें उनके अधिकारों से पूरी तरह अवगत कराएं।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी जिला पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी महिलाओं मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं स्मार्ट वॉच को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी – सह – ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता श्रीति कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता रोशन राज, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार, एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली महिला एवं स्कूल की बालिका शामिल थे।

सम्मानित होने वाले महिलाओं की नाम निम्न प्रकार हैं –

लक्ष्मी कुमारी, आईटी फील्ड आरडीडी किशनगंज,
ज्योति कुमारी, अकाउंटेंट, जिला परिषद किशनगंज,
शिप्रा भट्टाचार्य, नर्सिंग, स्वास्थ्य विभाग,
नीतू कुमारी, नर्सिंग, स्वास्थ्य विभाग,
सदन परवीन, नेशनल ताइक्वांडो, खेल विभाग,
मिली कुमारी, सूरजापुरी लेखिका, कला एवं संस्कृति विभाग,
जयंती दास, आईसीडीएस बहादुरगंज,
पूजा कुमारी, आईसीडीएस बहादुरगंज,
मनी कुमारी, आईसीडीएस कोचाधामन अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र हिम्मतनगर,
प्रियंका पायल, आईसीडीएस कोचाधामन,
मौमिता सिन्हा, आईसीडीएस ठाकुरगंज, सुनीता मरांडी, आईसीडीएस ठाकुरगंज, जुली कुमारी, आईसीडीएस दिघलबैंक,
रूबी कुमारी, आईसीडीएस दिघलबैंक,
पूनम देवी आईसीडीएस टेढ़ाग़ाछ,
मीनाक्षी कुमारी आईसीडीएस टेढ़ाग़ाछ,
प्रीति सिंह आईसीडीएस पोठिया,
सुचिता शर्मा आईसीडीएस पोठिया,
माइफा खातून आंगनबाड़ी केंद्र पोठिया,
इंदिरा देवी आंगनवाड़ी केंद्र पोठिया,
मोनिका शाह एवं खुशबू कुमारी एवं अन्य शामिल है।

Leave a comment

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान सह सांस्कृति कार्यकम का हुआ आयोजन