पृथ्वीराज ने मैदान में चारो और बरसाए रन, दर्शकों का जीता मन,बने मैन ऑफ द मैच
किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के एलिमिनेटर में किशनगंज वारियर्स ने 42 रनों से जीत दर्ज कर क्वालीफायर 2 में प्रवेश पा लिया है।जहां रॉयल रेडर्स से उसका क्वालीफायर 2 के लिए मुकाबला होगा।इसमें जीतने वाली टीम की फाइनल में KKR से भिड़ंत होगी।इससे पहले शुक्रवार को हुए बड़े मुकाबले में टाइटन्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।टम्बलड्राई से आयुष केशरी ने टॉस के लिए सिक्का उछाला।
उधर बैटिंग के लिए उतरे किशनगंज वारियर्स के बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर एक मजबूत शुरुआत की।इसके बाद टीम के 74 और 85 के स्कोर पर दो विकेट भी गिरे किंतु एक छोर पर पृथ्वीराज टिके रहे और अंतिम ओवर में आउट होने से पूर्व टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।टाइटन्स की ओर से गौतम ने 3 तो कप्तान सुदर्शन और सुफियान ने 2-2 सफलताएं प्राप्त की।
वहीं184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन्स की टीम पूरे ओवर भी नही खेल पाई और 141 रनों पर टाइटन्स की पारी सिमट गई।टाइटन्स की ओर से सुफियान(45) को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास नही किया।अपने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय बल्लेबाजी की बदौलत वारियर्स को बड़े स्कोर तक ले जाने वाले पृथ्वीराज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
उन्हें पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।आपको बता दें कि किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री में फाइनल सहित अब दो मुकाबले शेष हैं,जिसमे क्वालीफायर 2 रविवार और फाइनल मैच 12 मार्च को खेला जाएगा।