बुधवार को नीतीश केबिनेट का विस्तार किया गया।राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मालूम हो कि दरभंगा से भाजपा विधायक सुनील सरावगी ,कृष्ण कुमार मंटू , जीवेश मिश्रा, डॉ सुनील कुमार,मोती लाल प्रसाद , सिकटी विधान सभा सीट से विधायक विजय कुमार मंडल ,राजू सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है।
मालूम हो कि बिहार में अब मंत्रियों की संख्या बढ़ कर 36 हो गई है।शपथ ग्रहण के बाद संजय सरावगी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे।
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी मंत्रियों को बधाई दी ।
Post Views: 226