कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के जामिया पब्लिक स्कूल कन्हैयाबाड़ी में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गीत संगीत नुक्कड़ नाटक समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक हाफीज रागीब अनवर ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यही हम सभी का प्रयास है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि भूखे पेट रहकर भी बच्चों को शिक्षा दें।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सिकंदर हयात सेली, पूर्व सैनिक गुफरान आलम फौजी जामिया पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में शिक्षाविद व अभिभावक मौजूद थे।