किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में रविवार को व्यवसाई संघ ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रख कर जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया है।दरअसल शनिवार रात को व्यवसाई मनोज दुग्गड और बिपुल अग्रवाल के साथ हुए मारपीट की घटना से शहर के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है ।जिसके बाद व्यवसाई संघ के द्वारा रविवार को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए बंद का आव्हान किया गया ।उसी क्रम में रविवार को व्यवसाई संघ,मारवाड़ी मर्चेट कमेटी के साथ साथ अलग अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है ।
हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए लोगों ने बाजार में घूम घूम कर दुकानों को बंद करवाया उसके बाद गांधी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।प्रदर्शन में शामिल व्यवसाई और सामाजिक कार्यकर्ता दोषियों को गिरफ्तार करो,व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करो नारा लगा रहे थे।बाजार बंद करवाने की सूचना पर एसडीपीओ गौतम कुमार, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी,थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन मौके पर पहुंचे और आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया।
गौरतलब हो कि शनिवार रात को कपड़ा व्यवसाई मनोज दुग्गड और टेलर मास्टर परवेज के बीच रूपए की लेन देन को लेकर उपजे विवाद के बाद परवेज ने अपने दर्जनों साथियों को बुला लिया था जहां व्यवसाई और बीच बचाव करने पहुंचे बिपुल अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था।जिसमें बिपुल अग्रवाल के ऊपर धारदार हथियार से हमला किए जाने पर वो गंभीर रूप से घायल हो आ गया है और अस्पताल में भर्ती है ।व्यवसायियों की मांग है कि अविलंब दोषियों को गिरफ्तार किया जाए ।
मारवाड़ी मर्चेट कमेटी के सचिव विजय अग्रवाल ने कहा कि 20 से 25 की संख्या में जिस तरह से हमला किया गया उससे हम सभी में आक्रोश है और जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।वही मारवाड़ी मर्चेट कमेटी के द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नाम ज्ञापन भी एसडीपीओ गौतम कुमार को सौंपा गया और कारवाई की मांग की गई ।इधर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान भी गांधी चौक पहुंचे और अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पुलिस से उनके द्वारा की गई।
वही एसडीपीओ गौतम कुमार के द्वारा अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।इस मौके पर हरिराम अग्रवाल,मनीष जालान,राजकरण दफ्तरी,सुनील दफ्तरी,संजय उपाध्याय, डॉ शेखर जालान,चंद्र किशोर राम, सुमित साहा,अतुल अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।