कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
अवैध नर्सिंग होम को विशेष अभियान चलाकर बंद कराने को लेकर कोचाधामन के उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को एक ज्ञापन सौंपी है।उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को सौंपें ज्ञापन में जिक्र किया है कि
किशनगंज शहर एवं आसपास एवं जिला भर में चाय की टपरी तथा पान के दुकानों की तरह नर्सिंग होम खुल गया है। जिसका संचालन भाड़े के डाक्टरों के द्वारा किया जा रहा है।
जबकि इन अवैध प्राईवेट नर्सिंग में सही ओपीडी, दुरुस्त ऑपरेशन थियेटर,ऑकसीजन,वेंटिलेटर, नियमित डॉक्टर,ट्रेंड नर्सिंग स्टॉफ समेत अन्य संसाधन की सही व्यवस्था नहीं है। विशेष रुप से महिलाओं के लिए नॉर्मल या सिजेरियन डीलीवरी की भीड़ सही व्यवस्था नहीं है। इन प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों का एक विशेष नेटवर्क बना हुआ है जिसमें सभी प्रखंडों के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की कुछ खास चिन्हित स्वास्थ्य कर्मी को जोड़ कर रखा गया है।
प्राय:प्रसव पीड़ा होने पर किसी महिला को जब नजदीकि प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया जाता है तो वहां मरीज को डर दिखाकर सदर अस्पताल या फिर एमजीएम मेडिकल कॉलेज, किशनगंज रेफर किया जाता है। वैसी स्थिति में मरीज के परिजन हताश एवं परेशान हो जाते हैं। ऐसे में मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहते हैं स्वास्थ्य कर्मी महिला मरीज के परिजन के परेशानी एवं हताशा का फायदा उठाकर उन्हें प्राईवेट नर्सिंग होम ले जाने के लिए तैयार कर लेते हैं।
वहीं नर्सिंग होम संचालक कुछ खास चिन्हित स्वास्थ्य कर्मी को जो डीलीवरी पेशेंट भेजते हैं या साथ में लाकर नर्सिंग होम तक पहुंचाते हैं उन्हें प्राईवेट नर्सिंग होम संचालक द्वारा पहले से निर्धारित राशि दे दिया जाता है। इसके विरोध में लगातार जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा आवाज बुलंद किया गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताई की बीते 21फरवरी की शाम में किशनगंज शहर के हलीम चौक पर मैक्स नर्सिंग होम में प्रसव पीड़िता एवं उनके नवजात बच्चे की मौत इसका जीता-जागता उदाहरण है।