स्काउट और गाइड के छात्र -छात्राओं द्वारा मनाया गया चिंतन दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड किशनगंज के बैनर तले जिला संगठन आयुक्त किशनगंज के निर्देश पर शनिवार के दिन +2 उच्च विद्यालय कटहलबारी मे स्काउट और गाइड के छात्र – छात्राओं द्वारा चिंतन दिवस मनाया गया।

जहां इस अवसर पर जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड मो अबू रेहान के द्वारा स्काउट और गाइड के संस्थापक बेड़ेन पावेल के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर बेडेन पावेल का 168 वी एवं उनकी पत्नी का 136 वी जन्मदिवस को हर्षोल्लास पुर्वक मनाया।

वहीँ मौक़े पर मौजूद प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह द्वारा स्काउट और गाइड के छात्र – छात्राओं को बेड़ेन पावेल के जीवनी के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी देते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन मे उतारने कि अपील कि। प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने बताया कि वर्तमान परिवेश मे लार्ड बेड़ेन पावेल के विचारों कि सार्थकता और बढ़ गयी है।

भारत समेत विश्व के अन्य कई देशों मे उनका जन्मदिवस को स्काउट और गाइड के कैडेट्स के माध्यम से चिंतन दिवस के रुप मे मनाया जाना एक सुखद संदेश है।वहीँ बच्चों को संस्था एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्व का निर्वहन करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया।
जहां इस अवसर पर मुख्य रुप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक शलिम अख्तर, स्काउटर देवाशीष चटरजी, सहित विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाये एवं सैकड़ो की तादाद मे स्काउट और गाइड के कैडेट्स मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

स्काउट और गाइड के छात्र -छात्राओं द्वारा मनाया गया चिंतन दिवस

error: Content is protected !!