किशनगंज:ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

केल्टेक्स चौक रेल गुमटी गेट संख्या एसके 313 के समीप शनिवार को रेल से कटकर एक युवक की मौत हो गई।शव की पहचान नहीं हो पाई है।मृतक युवक की उम्र 23 से 25 वर्ष के बीच की बताई जाती है।घटना शनिवार सुबह की बताई जाती है।रेल ट्रैक से गुजर रहे एक ट्रैकमैन की नजर रेलवे पटरी पर पड़े शव पड़ पड़ी।युवक का सर धर से अलग हो चुका था।घटना की सूचना रेल थाना की पुलिस और आरपीएफ को दी गई।

सूचना मिलते ही रेल थाना की पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।रेल थाना की पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है।घटना को लेकर रेल थाना की पुलिस ने आत्महत्या की आशंका भी जताई है।रेल थाना की पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।रेल थानाध्यक्ष रामवचन सिंह ने बताया कि केल्टेक्स चौक रेल गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली थी।

सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।शव की पहचान करवाई जा रही है।शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछा जा रहा है।पॉकेट से किसी प्रकार का कागजात भी नहीं मिला है।जिससे शव की पहचान करवाई जा सके। युवक ब्लू जीन्स व आसमानी रंगबका शर्ट पहने हुआ था।साथ ही सफेद रंग का जूता पहने हुआ था।वहीं कई तरह की आशंका जताई जा रही है।पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।पहचान के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

किशनगंज:ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की हुई मौत