किशनगंज /अब्दुल करीम
शहर के धर्मशाला रोड में शनिवार की रात एक कपड़े की दुकान में दुकान संचालक व एक टेलर मास्टर के बीच हुए विवाद में बीच -बचाव करने गए एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया ।जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गाया।घायल युवक की पहचान शहर के तेघरियां निवासी विपुल अग्रवाल के रुप में हुई है।घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए।
बताया जाता है की उक्त कपड़े की दुकान मनोज दुग्गड की है।दुकानदार ने कहा कि पेशे से टेलर मास्टर दुकान में साथियों संग आया और दुकान संचालक से पूर्व में हुए लेन देन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।टेलर मास्टर ने अपने अन्य दोस्तों को भी बुला लिया।इस दौरान बीच बचाव करने आए बिपुल अग्रवाल पर हमला कर दिया गया। विपुल बुरी तरह लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल युवक के भाई अतुल अग्रवाल ने बताया कि धर्मशाला रोड के पास एक दुकान में बदमाशों ने हमला किया था। विपुल बीच-बचाव करने गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने बिपुल पर हमला कर दिया। हमले के बाद सभी मौके से फरार हो गए। वही दुकानदार मनोज दुग्गड़ ने बताया कि उन्होंने पांच हजार रुपया मशीन खरीदने के लिए टेलर मास्टर परवेज को कर्ज दिया था।
जिसका तकादा करने पर वो कुछ लोगो के साथ दुकान पर आ गया और मारपीट करने लगा जिसके बाद विपुल बीच बचाव कर रहा था इसी दौरान धारदार हथियार से हमला कर दिया गया ।दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन देने की बात कही गई है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के अनुसार अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।