केपीएल सीजन 3 का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजेता को 50 हजार और उप विजेता टीम को 25 हजार नकद राशि से किया जाएगा पुरस्कृत : डॉ इच्छित भारत

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन 3 का शुभारंभ गुरुवार को रूईधासा मैदान में हुआ।किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन 3 का उदघाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत व एसपी सागर कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास,पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने संयुक्त रूप से आसमान में गुब्बारे उड़ा कर किया।इसके बाद राष्ट्रगान भी गए गए।राष्ट्रगान के बाद खेल की शुरुआत की गई।

इससे पहले माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत व एसपी सागर कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय भी लिया।एसपी सागर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि बिहार में खेल को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस खेल को सहयोग करेगी।सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की निगरानी रहेगी।माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारता है कोई जीतता है।

लेकिन दोनों टीमें अपने आप में बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि एमजीएम के द्वारा टूर्नामेंट में हर संभव सहयोग किया जाएगा ।उन्होंने विजेता टीम को 50 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की ।जबकि केडीसीए अध्यक्ष सह केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन ने कहा कि इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। यहां पर एक महीने तक लगातार मैच खेले जाएंगे केपीएल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव परवेज आलम गुड्डू ने कहा कि हमने पिछले वर्ष सीजन 2 का आयोजन किया था।

जिसमें लोगों का काफी सपोर्ट मिला था। इसलिए केपीएल सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है।इस सीजन का फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए मैदान के चारों तरफ वॉलेंटियर्स मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर केपीएल के एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन,केपीएल चेयरमैन दीपक शर्मा उर्फ डिम्पल, सचिव परवेज आलम गुड्डू, तारिक आलम, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नप अध्यक्ष टीसी जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास,मनोज गट्टाणी,पूर्व विधायक कमरूल हुदा, शमीम अहमद लाडले, मनव्वर रिजवी,अविनाश अग्रवाल,,राजेश श्याम सुखा, संजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, शाहिद रब्बानी आदि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

केपीएल सीजन 3 का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

error: Content is protected !!