ठाकुरगंज प्रखंड में जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने तथा आम जनमानस के बीच इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवम वार्ड सदस्यों के साथ बीडीओ ने की बैठक।
किशनगंज/रणविजय
बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में आज दिनांक 19 फरवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक पंचायतवार मुखिया, समिति सदस्य एवम वार्ड सदस्यों के साथ जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने तथा आम जनमानस के बीच इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रथम बैठक आहुत की गई।

इस क्रम में आज गुरुवार को ग्राम पंचायत चुरली, बन्दरझुला एवं मालिनगाँव के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवम वार्ड सदस्यों के साथ बैठक आहुत की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के सर्वे, स्वच्छ्ता प्रबंधन अंतर्गत दैनिक कचड़ा उठाव एवम शुल्क संग्रहण, बाल विवाह, खेल क्लब के गठन, पंचायतों में आर टी पी एस कार्यालय के सुचारू संचालन, सड़क सुरक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अन्तियेष्ठी योजना आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जनता के बुनियादी समस्याओं के निपटारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही कहा कि समय समय पर सरकार की योजनाओं की जानकारी सभी को उपलब्ध कराई जाती रहीं है इसका लाभ समाज के निचले स्तर तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। इस बैठक में ग्राम पंचायत चुरली के मुखिया बीरेंद्र पासवान, बन्दरझुला के मुखिया मो इकरामुल, मलिनगांव के मुखिया तौहीद आलम, चुरली समिति प्रतिनिधि मो इमतियाज व तीनो पंचायतों के वार्ड सदस्य, प्रखण्ड समन्वयक (स्वच्छ्ता) राहुल कुमार सिंह तथा स्वच्छ्ता वार रूम कर्मी मोहम्मद असरार उपस्थित थे।