पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी,पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर मोतीहारा तालुका पंचायत अंतर्गत पानीसाल रमजीबाड़ी गांव से छगलिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के रमजान नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में नाराजगी है।
बताते चले कि करीब एक दर्जन गांव के लोग पुल नहीं रहने से कई किलोमीटर की दूरी तय करने को मजबूर है। जिसे लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार चौमुखी विकास होने का दावा करती है।

परंतु जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पुल की मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं
हुई है ।ग्रामीणों ने कहा कि सांसद,विधायक सहित अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त रमजीबाड़ी- छगलिया गांव के बीच रमजान नदी को छोड़ दोनों तरफ पक्की सड़क निर्माण किया जा चुका है ।

परंतु उक्त नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को 2 किलोमीटर की जगह 10 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है।इस मौके पर मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद मुन्ना, सनाउल हक, गणेश दास, जयदेव, अशोक कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशाशन से जल्द पुल निर्माण करवाए जाने की गुहार लगाई है।

पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी,पुल निर्माण की मांग