किशनगंज :स्कूल की खिड़की तोड़ कीमती सामानों पर चोर ने किया हाथ साफ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र के इंटर स्तरीय कन्या उच्च विधालय पोठिया में चोरी की घटना घटित हुई हैं कीमती उपकणों पर एलईडी सहित अन्य कीमती उपकरणों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है

यह घटना कब घटित हुई है, इसका सही अंदाज तो नहीं लग पाया है । लेकिन शनिवार को स्कूल बंद होने के दौरान सामान सुरक्षित होने की बात प्रधानध्यापक द्वारा कही गई, सोमवार को जब विधालय खोला गया तो हालात देखकर शिक्षक व कर्मी हतप्रभ रह गए , एलईडी व अन्य उपकरणों से स्मार्ट क्लासेज का संचालन किया जाता था चोर विधालय के ऊपरी मंजिल की खिड़की के लोहे के ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसकर सामान लेकर गायब हुआ , प्रधानध्यपक सादीक अमीन ने बताया की शनिवार को स्कूल बंद करने के समय सब कुछ ठीक था,

सोमवार को जब वह अन्य शिक्षकों के साथ विधालय पहुंचे तो बाहर से ही खिड़की टूटी हुई देखकर शक हुआ , तुरंत ऊपरी मंजिल जाकर देखा तो उस कमरे से 56 इंच का एलईडी व स्मार्ट क्लासेज से जुड़ा अन्य सानान गायब था, यह एलईडी टीवी हाल में कुछ माह पूर्व खरीदा गाय था और चोरी होगया है, सामान की कीमत 90 हजार रुपये बताया गया हैं, इसे लेकर फरार चोरो ने हो गया है पोठिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है ।

किशनगंज :स्कूल की खिड़की तोड़ कीमती सामानों पर चोर ने किया हाथ साफ

error: Content is protected !!