किशनगंज/ प्रतिनिधि
शनिवार को अंकुर प्ले स्कूल, खगड़ा कैंप, BSF किशनगंज में वार्षिक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित श्री ईश औल उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल , श्रीमती मोना औल रिजनल अध्यक्षा परिवार कल्याण केंद्र क्षेत्रीय मुख्यालय, श्री आई के वालदे समादेष्टा संक्रिया क्षेत्रीय मुख्यालय श्रीमती योगिता वालदे तथा श्री अजय कुमार शुक्ला समादेष्ठा 17 वी वाहिनी और श्रीमती शिला शुक्ला अध्यक्षा BSFपरिवार कल्याण केंद्र 17 वी वाहिनी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया | कार्यक्रम मे सभी वाहिनी के समादेष्ठा, अधिकारीगण, पालकवर्ग BSF अधिकारियों और जवानों के परिवार के सदस्य भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात बच्चों ने संगीत, नृत्य, नाट्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रतिभा को देखकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने उनकी सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री ईश औल उपमहानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, “बच्चों की प्रतिभा को संवारना और उन्हें आत्मविश्वास देना हमारा कर्तव्य है। अंकुर प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो प्रशंसनीय है।”
श्रीमती मोना औल रिजनल अध्यक्षा ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का विकास होता है। उन्होंने स्कूल प्रशासन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं माता-पिता ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना की एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया।