किशनगंज : आरपीएफ ने ट्रेन से 10 किलोग्राम गांजा किया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने  पदातिक एक्सप्रेस से 10 किलो गांजा बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन के रुकते ही जांच शुरू किया ।

टीम ने बोगी नंबर एस-5 की तलाशी के दौरान एक लाल रंग का ट्रॉली बैग बरामद किया, जो सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था। बैग की जांच करने पर उसमें से पांच-पांच किलो के दो पैकेट में गांजा मिला। आरपीएफ ने बरामद किए गए गांजे को आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सौंप दिया है।

रेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई रेल में होने वाली नशीली पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

किशनगंज : आरपीएफ ने ट्रेन से 10 किलोग्राम गांजा किया बरामद