आठ सालों से फरार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि

किशनगंज में पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में पुलिस ने बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से आठ सालों से फरार अपराधी मंगलू उर्फ मंगल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मंगलू टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था ।

उन्होंने कहा कि किशनगंज पुलिस और एसटीएफ पूर्णिया की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है ।मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई 2015 को शहर के पश्चिम पल्ली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में डकैती की तैयारी कर रहे थे । जहां तीन अपराधियों को हथियार और बम के साथ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था ।

जबकि मंगलू फरार हो गया था ।उसके बाद से ही मंगलू की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था ।जिसके बाद रविवार को उसे ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुसंधानकर्ता को जल्द आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

आठ सालों से फरार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल