किशनगंज:नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक/प्रतिनिधि

एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर सोमवार की दोपहर कार्रवाई करते हुए एक साइकिल सवार व्यक्ति के पास से 180 बोतल नेपाली शराब को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सूचना पर 12 वीं वाहिनी एसएसबी की एफ कंपनी दिघलबैंक की सीमा चौकी डुब्बाटोली बीओपी के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 135 के पास की गई है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय मुसवा अकबर डुब्बाटोली निवासी के रूप में की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा के दिशा निर्देश पर डुब्बाटोली सीमा चौकी के एसआई/जीडी रवि शंकर के नेतृत्व में स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने संदिग्ध हालत में नेपाल की और से आ रहें एक साइकिल सवार व्यक्ति को रोक उसकी तलाशी ली, जिसके पास से 180 बोतल नेपाली शराब लीची पास- पास सभी बोतल 300 मिली के बरामद किया गया। सहायक कमांडेट ने बताया कि मौके से दिघलबैंक थाना पुलिस को सूचना देते हुए अग्रिम कार्रवाई करते हुए जब्त नेपाली शराब और गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

किशनगंज:नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार