पोठिया/किशनगंज/राज कुमार
चयनित पशु चिकित्सालय की अतिक्रमित भूमि को प्रशासन ने सख्ती से अतिक्रमण मुक्त करवाया है। पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत स्थित छत्तरगाछ मोजा अंतर्गत खेसरा 1109 एवं 1107 में बनने वाली चयनित पशु चिकित्सालय को लेकर उक्त जगह पर की गई अतिक्रमण को रविवार को डीएम के निर्देश पर पोठिया सीओ मोहित राज के द्वारा पुलिस बल व मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार चनयनित उक्त जमीन पर स्थानीय उर्मिला देवी व इस्माईल साह तथा के द्वारा अतिक्रमण किया गया था ।
जिसे प्रशासन द्वारा नियमसंगत नोटिस तामिला कर जमीन से अतिक्रमण को हटाने को कहा गया था,परंतु दोनो परिवारों ने अतिक्रमण को नही हटाया,जिसके पश्चात किशनगंज डीएम के निर्देश पर रविवार को कार्रवाई करते हुए भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।इस दौरान मोके पर पोठिया सीओ मोहित राज,आरओ मनोज तिवारी,बीडीओ मोहम्मद आसिफ, ठाकुरगंज एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, छत्तरगाच्छ कैंप प्रभारी राजू कुमार सहित राजस्व कर्मचारी, अमीन, पुलिसबल व ग्रामीण पुलिस मौजूद रहे।