संवाददाता/किशनगंज:
उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात बंगाल सीमा पर पुराना खगड़ा के पास एक कार से ले जाया जा रहा है 86.280 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर राजा कुमार व अंकित कुमार मधेपुरा जिले का भटगमा चौसा का रहने वाला है। कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई।उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व बंगाल से शहर आने वाले पॉकेट रुटों पर निगरानी बरतने लगी।
इसी दौरान बंगाल के रामपुर की ओर से पुराना खगड़ा होते हुए एक हुंडई कार शहर की ओर आगे बढ़ रही थी। तभी उत्पाद टीम को आशंका होने पर कार को रुकवाने के लिया इसारा किया गया।लेकिन कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार को तेज रफ्तार में भगाते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। लेकिन टीम कार को पीछा करते हुए खदेड़ कर पकड़ लिया और कार के अंदर तलाशी लेने पर विदेशी शराब बरामद किया गया।
शराब बरामद होते ही कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।शराब बंगाल से किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया के रास्ते मधेपुरा के जाया जा रहा था। वही दोनों गिरफ्तार तस्करों ने बताया किशनगंज के रास्ते कई बार अलग-अलग वाहनों से शराब की खेप मधेपुरा ले गए हैं और दोनों मधेपुरा के चौसा क्षेत्र में शराब का डिलीवरी का काम करता है और खुद बंगाल से शराब लेकर जाता है और ऊंची कीमतों पर मधेपुरा में शराब बेचता है। अल्लाह की पूछताछ के दौरान चौसा थाना क्षेत्र के कई लोगों के नाम का भी खुलासा किया है।