जेडीयू नेता मुजाहिद आलम ने केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले को सौंपा मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

केंद्रीय राज्यमंत्री राम दास अठावले का किशनगंज सर्किट हाउस में पूर्व एनडीए लोक सभा प्रत्याशी सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बुके देकर स्वागत किया।

साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री राम दास अठावले को एनएमसीजी से एएमयू किशनगंज सेन्टर को बिहार सरकार द्वारा हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य पर लगे रोक को हटवाने एवं एएमयू किशनगंज सेन्टर के लिए सृजित पदों की यूजीसी नई दिल्ली से स्वीकृति के संबंध में उचित पहल करने हेतु मांग पत्र सौंपा ।

जिसपर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने उचित पहल करने का भरोसा दिलाया है।इस दौरान लोजपा प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज,सरवर आलम,अनीस अलीग, जावेद आलम, मुरसलीन, एडवोकेट इंतशार आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जेडीयू नेता मुजाहिद आलम ने केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले को सौंपा मांगपत्र