दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की प्रचंड जीत,फारबिसगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जमकर जश्न

दिल्ली में 27 साल बाद हुई भाजपा की प्रचंड जीत पर फारबिसगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी जाहिर की है।
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की भ्रष्ट व झूठ की राजनीति को करारा जवाब दिया है. भाजपा पर विश्वास जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया और केजरीवाल की झूठ, भ्रष्टाचार की राजनीति दुकान पर ताला लगाने का काम किया है.


फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी कहा कि पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर साफ कर दिया है कि जनता अब झूठ और भ्रष्टाचार को नहीं बल्कि विकास की राजनीति को तवज्जों देती है. कार्यकर्ताओं संग खुशी मनाते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल ने यमुना माई का अपमान किया.हरियाणा वालों पर अनर्गल आरोप लगाकर गंदी राजनीति की, जिसका मुंहतोड़ जवाब अब दिल्ली की जनता ने दिया है.


*फारबिसगंज के पूर्व विधायक पदमपराग राय वेणु ने कहा दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है. लोगों ने भ्रष्टाचारी नेताओं को नकारा है.चुनाव नतीजों में बीजेपी को जनता ने जबरदस्त जनादेश दिया है.आप पार्टी झाड़ू के तिनका पूरी तरह बिखर गया है. उन्होंने कहा केन्द्र व राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार में विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार, अररिया सांसद प्रदीप सिंह द्वारा विकास के नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. अररिया में मेडिकल कॉलेज, फारबिसगंज में फ्लाइ ओवर के निर्माण की घोषणा स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा सैफगंज से महथावा सुकैला महत्वपूर्ण सड़क का चौड़ीकरण किया जाए जो स्वागत योग्य है।

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की प्रचंड जीत,फारबिसगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी