बहादुरगंज से लापता ट्रैक्टर ड्राइवर का बताया जा रहा है शव
किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज थाना क्षेत्र के पिपला गांव स्थित एक खेत मे गड़ा हुआ अज्ञात शव देखे जाते ही पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। सुचना मिलते ही बीबीगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मिट्टी में दबे शव को बाहर
निकाला गया ।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर
मृतक के शव की शिनाख्त मे जहां जुट गयी है। वहीँ अज्ञात शव बरामद होने की सुचना मिलते ही बीते एक सप्ताह पूर्व बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के मिर्धनडांगी गांव से ट्रैक्टर सहित लापता चालक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।जहां लापता ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार के 13वर्षीय पुत्र मनोहर द्वारा शव को अपने लापता पिता का शव बताया जा रहा है।हालांकि शव की शिनाख्त की आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है।
लापता ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार के 13 वर्षीय पुत्र ने बताया की दिनांक 25/01/2025 की संध्या काल मे उनके पिता टिंकू अजेंद्र कुमार की ट्रैक्टर BR 37GA 8371 को लेकर चरघड़िया गावं से मिर्धनडांगी गावं तक मिट्टी ढूलाई का कार्य हेतु घर से गया था।जिसके बाद वो अचानक लापता हो गए थे।गौरतलब हो कि अजेंद्र कुमार के द्वारा बहादुरगंज थाना में ट्रैक्टर सहित चालक लापता मामले मे कांड संख्या 42/25 दर्ज कराया था।
जहां शुक्रवार के दिन बीबीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपला गावं स्थित एक खेत मे अज्ञात शव गड़ा मिलने की सुचना मिलते ही लापता ट्रैक्टर चालक के परिजन स्थानीय ग्रामीण के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा जब्त शव को गहराई से देखकर लापता ट्रैक्टर चालक का शव बताया जा रहा है । थानाध्यक्ष बीबीगंज रंजीत कुमार ने बताया की शुक्रवार के दिन पिपला गावं मे खेत में घास काटने के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा शव का हाथ मिट्टी से बाहर निकला देख पुलिस को सुचना दी गयी। जहां सुचना मिलते ही पुलिस द्वारा बरामद शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है ।