सुपौल: चुन्नी में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूटे एक लाख रूपये,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


सुपौल जिले के छातापुर थानाक्षेत्र के चुन्नी पंचायत स्थित चुन्नी कब्रिस्तान के समीप मुख्य सड़क पर गुरुवार को दिन के साढ़े 12 बजे बाईक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख रूपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने वाले दोनो ही अपराधी एक बाइक पर ही सवार और नकाबपोश थे और घटना को अंजाम देने के बाद छातापुर की दिशा में भाग निकला। घटना उस वक्त हुई जब  सीएसपी संचालक छातापुर के एक एटीएम से 1लाख रुपए की निकासी कर अपने एसबीआई के सीएसपी चुन्नी पंचायत के वार्ड 2 में जा रहे थे।

घटना की जानकारी के बाद छातापुर थाना पुलिस स्थल पर पहूंचे और घटना की छानबीन की। जिसके बाद पुलिस के द्वारा  पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ आवश्यक की गई। पीड़ित सीएसपी संचालक छातापुर के नरहेया गांव निवासी रौशन कुमार ने बताया कि गुरूवार को एटीएम के माध्यम से उन्होंने एक लाख रूपये की निकासी कर नगदी को बैग में लेकर वे बाईक से चुन्नी गांव स्थित सीएसपी जा रहे थे।

इसी क्रम में चुन्नी पंचायत के कब्रिस्तान के समीप मुख्य सड़क पर पीछे से ओवरटेक करते हुए आई उजले
रंग के अपाचे पर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने पहले तो रूकने का इशारा किया। फिर पिस्तौल से हवाई फायरिग करते हुए। हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम देकर छातापुर की दिशा में फरार हो गया।

पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर कई लोग घटना स्थल पर पहूंचे और बदमाशों के भागने की दिशा में पिछा किया गया। परंतु सभी अपराधी भाग निकले थे। इस बावत थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि घटना मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।इधर, एसबीआई शाखा प्रबंधक राजपाल सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित सीएसपी संचालक से आवश्यक जानकारी ली।

सुपौल: चुन्नी में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूटे एक लाख रूपये,जांच में जुटी पुलिस