बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो ट्रांसफार्मर से एक साथ अज्ञात चोरों द्वारा वल्व खोलकर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।
कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत डोहर पंचायत स्थित मदरसा गांव मे लगे ट्रांसफार्मर एवं नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 03 हबीब टोला मे लगे 63 केवीए ट्रांसफार्मर के नीचे का नट खोलकर अज्ञात चोरों के द्वारा दोनों ट्रांसफार्मर से लगभग 342 लीटर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।आवेदन मिलने के बाद पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।
थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया की कनीय अभियंता के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 57/25 को दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है। जल्द ही मामले मे संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।