संवाददाता/ किशनगंज
टाउन थाना क्षेत्र के बेलवा ओदरा घाट के समीप डोंक नदी से एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है। बुधवार शाम स्थानीय लोगों की नजर नदी में बहते शव पर पड़ी। शव बरामदगी की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकाला। लेकिन मौके पर उमड़ी भीड़ शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही। नतीजतन पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शव नदी की धारा में बहते हुए ओदरा घाट तक पहुंच गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई है।
Post Views: 219