किशनगंज/प्रतिनिधि
गुरुवार को शहीद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम में आहुत एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। जेडीयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि कार्यक्रम में दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद।विधान सभा चुनाव का आगाज सम्मेलन के माध्यम से नेता करने वाले है।आयोजित सम्मेलन में बूथ स्तर से लेकर पंचायत और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे ।गठबंधन के नेताओं में आपसी सामंजस्य में बढ़ोतरी हो इसी उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।बताते चले कि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले की चारों विधान सभा सीट पर NDA गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व की नजर है।
कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष बिहार राज्य कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उमेश कुशवाहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ,लोजपा (राम विलास पासवान) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल सिंह एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी सहित किशनगंज जिला प्रभारी मंत्री मो जमां खान, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद एन के यादव, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड चैयरमेन इरशादुल्लाह सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
वही कार्यक्रम की तैयारियों का जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, एनडीए किशनगंज जिला संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव नूर मोहम्मद, जदयू जिला सचिव नवाब रब्बानी, मुन्ना ने शहीद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज पहुंच कर जायज़ा लिया।सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे है ।मिली जानकारी के मुताबिक अलग अलग दलों के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सम्मेलन स्थल पहुंचेंगे ।