किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला स्थापना दिवस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट जहांन अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम टेढ़ागाछ में मंगलवार को पहले क्वार्टर फाइनल मैच पंचायत कुचहा किंग की टीम एवं आवेश फायर कमाती क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमे पंचायत कुचहा किंग के कप्तान सोनू कुमार सिंह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में विकेट खोकर 251 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आवेश फायर कमाती की टीम 119 रन पर सिमट गई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार सिंह को दिया गया जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। जिस वजह से इस मैच का में मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार सिंह को कैसर मार्बल्स के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में नवबहार नाजीर के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया गया। वही पहले क्वार्टर फाइनल मैच में अंपायरिंग की भूमिका मुन्ना किंग एवं मिशकत अंजुम ने संभाला। कॉमेंटेटर की भूमिका में वकील आजाद व नाकिर आलम, अर्जुन कुमार साह ने संभाला, स्कोरर में उमर सिद्दीकी, हिमायत अली एंव उम्र इंतेखाब ने अपना योगदान दिया। मैच के आयोजन कर्ता अबू बसर,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, गोविंद तिवारी,आदिल आलम,वकील आजाद इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन के लिए अपना योगदान दिए हैं।