किशनगंज/राजेश दुबे
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से जनता को ठगने और झांसा देने का काम किया है उसका असर विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा।उक्त बाते बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कही है।किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल किया था और विधान सभा चुनाव में भी मतदाताओं का अच्छा रुझान है ।
इसलिए मुझे भरोसा है कि भाजपा विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी ।वही डॉक्टर जायसवाल ने बजट को लेकर राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष के द्वारा लगातार किए जा रहे बयान बाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की बातों पर उतना ध्यान नहीं देते है क्योंकि बजट समझना उतना आसान नहीं है,तेजस्वी यादव पहले बजट समझे।उन्होंने कहा कि कुछ लोग कान में जो उन्हें बोल देते है वही मीडिया में वो बयान दे देते है ।
डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि बजट में किसानों , इन्फ्रास्ट्रक्चर , एक्सप्रेस वे ,सिंचाई व्यवस्था,कोशी मैची नदी को जोड़ने के साथ ही पूर्णिया से पटना 6 लेन सड़क का निर्माण किया जाने वाला है जिससे आने वाले समय में बिहार एक विकसित बिहार के रूप में दिखाई देगा ।