संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।गिरफ्तार बांग्लादेशी की पहचान सैफुल इस्लाम निवासी जिला गामबंदा,सादलापुर ,बांग्लादेश के रूप में हुई है ।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सैफुल 20 दिन पहले भारत आया था और खगड़ा में सत्तार अली के माध्यम से किराए के मकान में रह रहा था ।
मिली जानकारी के मुताबिक सैफुल मवेशी की तस्करी करता था और भारत से मवेशी बांग्लादेश भेजता था ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सैफुल के पास से बांग्लादेश का आईडी कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सैफुल और सत्तार अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।
Post Views: 21