लुटकांड में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार,नकदी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में बन्धन बैंक के कर्मी के साथ हुए झपट्टमारी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक उद्बेधन कर लिया है।मालूम हो कि रंग माला मंडल, पे०-चन्द्र मंडल, सा० दाड़ीभिट, थाना-इस्लामपुर, जिला-उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के द्वारा पोठिया थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा था अरोहन बन्धन बैंक के समूह की वसूली करने पनासी गई थी कि पनासी मोड़ से थोड़ी आगे एक दुकान में अंतिम वसूली के लिए गई तभी पीछे से एक व्यक्ति बैग झपट्टा मार कर लाल अपाचे बाईक से फरार हो गया।

बैग में 2,03,480/- रू० नगद, सैमसंग कम्पनी का टैब, मोटरोला का फोन, ग्ग्रहक का लोन का दस्तावेज, मोरफो एवं कलकुलेटर लेकर बदमाश फरार हो गए ।जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई थी ।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी 2 मंगलेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

जहां गठित टीम ने चिन्हित दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु उनके घरों मे छापामारी की गई, छापामारी के कम में अभियुक्त सोएब आलम, पे०-नूर मोहम्मद, सा०-पनासी, थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया एवं दूसरा अभियुक्त फरार हो गया। पूछताछ के क्रम में उक्त गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया।

उसके निशानदेही पर इापट्टमारी गई सामानों की बरामदगी की गई।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 20 हजार नकद ,मोबाइल फोन और एक अपाचे बाइक बरामद किया है।छापेमारी दल में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ,थाना अध्यक्ष अजय अमन ,पुलिस अवर निरीक्षक विपिन कुमार सिंह शामिल थे ।

Leave a comment

लुटकांड में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार,नकदी बरामद