अररिया/अरुण कुमार
ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट भी अब सुरक्षित नहीं रहे है।बता दे कि उचक्कों के द्वारा लोको पायलट का मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है ।मिली जानकारी के मुताबिक
अररिया कटिहार जोगबनी सवारी गारी संख्या 75761 डाउन के लोको पायलट की चलती ट्रेन से सिमराहा रेलवे स्टेशन पर बदमाश लोकों पायलट सुरेंद्र यादव का मोबाइल ले कर फरार हो गए ।
लोकों पायलट ने बताया कि सिमराहा स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली चोर उनके हाथ से मोबाईल ले कर भाग गए।ट्रेन के फारबिसगंज पहुंचने पर लोको पायलट के द्वारा फारबिसगंज आरपीएफ को लिखित सूचना दिया गया है ।लोको पायलट का मोबाइल उड़ाए जाने के बाद रेल पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी हुई है।






























