किशनगंज /प्रतिनिधि
आगामी 06 फरवरी को किशनगंज में आयोजित होने वाले एनडीए की जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के निमित्त सोमवार को एनडीए के प्रमुख नेताओं एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एनडीए के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह ने कहा किशनगंज में आयोजित होने वाले एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पांचों दलों सभी कार्यकर्तागण उत्साहित हैं और पूरे तन मन से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में ज़मीन पर जुटें हुए हैं।
श्री सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगा।
बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, एनडीए संयोजक किशनगंज जिला प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी,लोजपा (आर) हबीबुर रहमान,हम पार्टी जिलाध्यक्ष डा शाहजहां, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम, लोजपा प्रदेश महासचिव कलीमुद्दीन,पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, वरिष्ठ जदयू नेता एहतेशाम अंजुम, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, जदयू ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, जदयू किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंहा, सुबीर सरकार,दीपक साह,कुंदन सिंह,चंदन पोद्दार, शाहबाज आलम,पवन जैन,सैयद अशफ़ाक,शेर आलम, मुजफ्फर हुसैन, दिलशाद आलम, आबिद आलम,नायाब आलम, चन्दन पासवान, शमशेर आलम, अंकित कौशिक, जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू जिला उपाध्यक्ष निज़ामुद्दीन, शकील अहमद सिक्का,बाबर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।