नेपाल सीमा के पास 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कारवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 19वीं वाहिनी ने  भारत-नेपाल सीमा के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बल ने गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज क्षेत्र में दो तस्करों को 10 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन में SSB और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि समवाय नावडूबा के कार्यक्षेत्र में देशी रसोई ठाकुरगंज के आसपास मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110/19 से करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी पर संध्या के आसपास दो संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर देखा गया। जांच टीम को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।

पकड़े गए तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के रहने वाले मेहर बादशाह (32) और नजमुल हक (33) के रूप में हुई है। दोनों के पास से गांजे के अलावा दो मोबाइल फोन (सैमसंग गैलेक्सी J7 और J2) और एक TVS अपाची मोटरसाइकिल (नंबर WB 64 AD 3519) भी बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि तस्कर गांजे को भारत के अंदर ही एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। आवश्यक कार्रवाही के बाद दोनों आरोपियों और बरामद सामान को थाना ठाकुरगंज को सौंप दिया गया है।

Leave a comment

नेपाल सीमा के पास 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कारवाई में जुटी पुलिस