संवाददाता/किशनगंज।
किशनगंज जिले के सिंघिया कुलमनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में अज्ञात चोरों के द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।मिली जानकारी के मुताबिक घर में कोई नहीं था जिसका फायदा चोरों के द्वारा उठाया गया और लगभग 15 से 16 लाख रुपए का सामान चोर उठा ले गए। गृह स्वामी संजीव कुमार झा और उनकी मां सुनीता देवी ने बताया की घटना 31 जनवरी के रात की है।
उन्होंने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ देख कर स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सूचित किया गया और जब वो घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था ।
चोर सोने चांदी के गहनों के साथ साथ नकदी भी ले गए ।इस घटना के बाद गृह स्वामी का रो रोकर बुरा हाल है ।पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई गई है ।वही पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि बंद घर का फायदा चोरों के द्वारा उठाया गया है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।