बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर से कुछ दूरी पर बांग्लादेशी घुसपैठिए को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर हेड क्वार्टर से महज 500 मीटर की दूरी से बांग्लादेशी घुसपैठिए की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई गई है ।गौरतलब हो कि बांग्लादेश में उपजे हालात के बाद पुलिस सहित अन्य एजेंसियां सतर्क है ।बताते चले कि किशनगंज जिले से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर बांग्लादेश की सीमा है ।हालाकि बांग्लादेश की सीमा बिहार से नहीं लगती लेकिन इससे पूर्व भी पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।


पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि टाऊन थाना क्षेत्र के कालू चौक के निकट से बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार बांग्लादेशी की पहचान सैफुल इस्लाम निवासी जिला गामबंदा,सादलापुर ,बांग्लादेश के रूप में हुई है ।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि गिरफ्तार सैफुल से जब वैध दस्तावेज की मांग की गई तो उसके पास से कोई डॉक्यूमेंट बरामद नहीं हुआ है ।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बांग्लादेशी से पूछताछ की जा रही है और संबंधित एजेंसी को भी सूचित किया गया है ।

Leave a comment

बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर से कुछ दूरी पर बांग्लादेशी घुसपैठिए को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी